बीकानेर। ऑनलाइन फ्रॉड का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला तिलक नगर निवासी टेस्सी जोसेफ ने दर्ज करवाया है। जिसने बताया कि 16 अगस्त को दोपहर साढ़े चार बजे उसके मोबाइल पर 9950395010 नंबरों से कॉल आई और बोला कि आपका केरडिट कार्ड बंद करना है क्या? इस पर मैंने बंद करने को कहा। जिस पर उसने मेरे केरडिट कार्ड की डिटेल मांगी जो कि मैंने भेज दी। उसके बाद मेरे क्रेडिट कार्ड से 49000 रुपए निकलने का संदेश आया। तब पता चला कि फ्रॉड हुआ है। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।