बीकानेर। शहर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सीएमएचओ बी.एल. मीणा ने बताया कि आज अभी आई रिपोर्ट में 28 पोजेटिव केस सामने आये है। ये पोजेटिव भगवानपुरा रानी बाजार, मोहल्ला तेलियान सयद चौकी,कालू गांव लूणकरणसर, बड़ी जस्सोलाई, तेलियान मोहल्ला, गांधी कॉलोनी पवनपुरी,महावीर कॉलोनी गंगा शहर,महादेव मंदिर के पास सिंगियो का चौक, हर्षो का चौक, आसानियां चौक ,लखोटिया चौक, हमालों की मस्जिद, बछावतो का चौक,भदाणी पिरोल,भार्गव मोहल्ला रामपुरिया हवेली,दर्जियों की बड़ी गवाड़,आडसर बास, बिग्‍गाबास, श्रीडूंगरगढ,  क्षेत्र के है। अब इन पोजेटिव सहित पोजेटिव मरीजो का आंकड़ा 1535 हो गया है।