
बीकानेर। जिले में कोरोना पोजेटिव केस ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 22 कोरोना मरीज सामने आए हैं। अभी आये नये पॉजेटिव र्सिग भवन के पास, दमाणी चौक, डागा चौक, स्वामी मौहल्ला,रघुनाथसर कुँआ,सर्वोदय बस्ती,मुरलीधर,यूजी बॉयज हास्टल, गंगाशहर, व्यास कॉलोनी, पवनपुरी, सादुलगंज, रानीबाजार क्षेत्रों से है।








