बीकानेर, डॉ. करणीसिंह राजकीय स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में 33 स्कूलों के 1905 बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला होंगे। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सोमवार को डॉ. करणीसिंह राजकीय स्टेडियम में मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि डॉ. कल्ला सुबह 9 बजे झंडारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। समारोह में 33 स्कूलों के छात्र-छात्राएं योग, भारतीयम, आत्मरक्षा तकनीक, सामूहिक गीत व नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश राज्यपाल का संदेश पढ़ेंगे। मार्च पास्ट में आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, पुलिस, अरबन होमगार्डस, एनसीसी की सात राजस्थान बटालियन, महारानी कॉलेज की स्कॉउट-गाइड, बीबीएस व सोफिया स्कूल केडेट्स की टूकड़ियां शामिल होंगी।