बीकानेर, जूनागढ़ के सामने 30 लाख रुपए खर्च हाेने के बाद भी 155 मीटर सीवरेज 120 दिन में ठीक नहीं हाे पाई। उल्टा अब पानी की पाइप लाइन रोज टूट रही। मंगलवार को फिर लाइन टूटी जिसके कारण सीवरेज के पाइप डालने का काम फिर रुक गया। इससे पूरा होने में अभी दो सप्ताह का समय और लगेगा। जून में प्री-मानसून की बारिश हुई सीवरेज का पानी हनुमानहत्था, धाेबीधाेरा, गिन्नाणी, कुचीलपुरा, राेशनीघर चाैराहे तक फैल गया। जुलाई में जब पहली बड़ी बारिश हुई तो खाई धंस गई। मंगलवार को फिर लाइन टूटने से मिट्टी और पानी के मिलने से दलदल हो गया। अब फिर दो-तीन दिन काम रुक गया है। फिर भी दावा किया जा रहा कि एक से दाे सप्ताह सीवरेज काे ठीक हाेने में और लगेंगे। एक्सईएन राजीव गुप्ता का कहना है कि पाइप लाइन टूटने से दिक्कत हो रही। फिर भी एक से दो सप्ताह के भीतर सीवरेज पूरी तरह से ठीक हो जाएगी।
- जूनागढ़ से कचहरी की तरफ 15 दिन से रास्ता बंद
- इस रास्ते से रोज 25 हजार लोगों की आवाजाही
- इसी रास्ते पर हनुमान हत्थे में दो जगह से सीवरेज धंसी
- कचहरी होने से हर समय 4-5 हजार की भीड़ यहां रहती है