
बीकानेर। छतरगढ़ के राजासर केला के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी के टायर निकल जाने से गाड़ी पलट गयी। गाड़ी में सवार 15 लोग घायल घायल हुवे है। घायलों पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर लाया गया है जहा घायलों का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कई जने गंभीर रूप से है घायल हुवे है।