बीकानेर। लॉकडाउन 4 की गाइड लाइन के अनुसार सभी प्रकार की दुकानों को अनुमति देने के बाद बीकानेर के कटले व मार्केट के व्यापारियों द्वारा लगातार की जारी मांग आखिर मान ली गई। शनिवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने खंजाची मार्केट व कोटगेट थाने के अन्तर्गत आने वाले कटलों को खोलने की अनुमति दे ही दी। इस विषय को लेकर कोटगेट थाने में प्रशासन व व्यापारियों की एक बैठक में अंतिम निर्णय लिया गया। जिला प्रशासन ने सरकारी एडवाइजरी की अनुपालना के साथ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इन मार्केट व कटलों को खोलने की इजाजत दी है। ऐसा न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से कटले व मार्केट खोलने की अनुमति देने के बाद बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया,व्यापार उद्योग मंडल के संरक्षक अनन्तवीर जैन,बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला,जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम,एडीएम सिटी सुनीता चौधरी व कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां का आभार जताया। साथ ही विश्वास दिलया कि कटले व मार्केट के दुकानदारों को मास्क पहनने व सेनेटाइजर रखने तथा बहुत अधिक भीड़ होने की स्थिति में एक समय में दुकान में दो ग्राहकों को प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग के मापदंडों की भी सख्ती से पालना करनी एवं करवानी होगी। कोटगेट थाने में आज हुई बैठक में कारोबारी के के मेहता, घनश्याम लखाणी, प्रमोद खजांची ,माणक कोचर, विजय अडाणी, विक्की चड्ढा व शिव सिंह भी शामिल हुए।