क्षेत्र की समस्याओं को मजबूती से उठाऊंगा: शाह
बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी रफीक शाह ने कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद प्राथमिकता से क्षेत्र की समस्याओं को उठाएंगे। शाह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि वे जनता से जुड़े हुए जमीनी कार्यकर्ता है और आमजन की पीड़ा को भली भांति समझते है।
आज भी जनता मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है। हालात ये है कि भाजपा की कड़ी से कड़ी जुडऩे के बाद बीकानेर पूर्व क्षेत्र की समस्या जस की तस है। रफ ीक शाह ने कहा कि दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल जनता से छलावा कर रहे है। भाजपा की निर्वतमान विधायक ने दस वर्षों से क्षेत्र की जो उपेक्षा की है,उससे आज क्षेत्र काफी पिछड़ गया है। बसपा प्रत्याशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने भी सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय महज दिखावा किया। यहां की परेशानियों को विधानसभा में उठाने में कांग्रेसी विधायक नाकाम साबित हुए। शाह ने कहा कि उन्होनें वार्डवार समस्याओं को चिन्हित किया है और चुनाव जीतने के बाद वे क्रमवार इन समस्याओं के निराकरण करवायेंगे।
इस अवसर पर भीम सेना के जिला प्रभारी महेन्द्र मेघवाल व भीम आर्मी के कार्यकर्ता नरेन्द्र बारू पाल की अगुवाई में पचास से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की। जिन्हें प्रदेश प्रभारी एम एल जोईया,संभाग प्रभारी सुदेश वाल्मिकी,पूर्व के प्रभारी रामगोपाल विश्नोई व अमीन शाह ने माला पहनाकर स्वागत किया।