भीषण हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक

बीकानेर। जिले के देशनोक थानान्तर्गत बस-बोलेरो की भिड़त में सात जनों की मौत हो गई है। जबकि पांच जने गंभीर घायल है। एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि देशनोक और पलाना के बीच मंगलवार अलसुबह मिनी बस व जीप में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि जीप के परखच्चे उड़ गए वही तीन महिला व तीन पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में आधा दर्जन घायल है, जिनका पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की इत्तला मिलने के बाद देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की सूचना के बाद एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार भी मौके पर पहुंचे। मृतकों में जीप चालक सीकर निवासी श्रवण कुमार की शिनाख्त हुई है। हादसे में घायल सुरेश, जगदीश व रमेश सहित तीन अन्य घायल है। मृतकों में केवल चालक सीकर निवासी श्रवण कुमार की शिनाख्त हुई है। एएसपी ग्रामीण कुमार ने बताया कि जीप सवार लोग रामदेवरा से देशनोक आ रहे थे। सुबह करीब पांच बजे देशनोक के पास सामने से आ रही बस और जीप में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के समय सवारियां सो रही थी। जीप में नौ जने सवार थे, जिसमें से सात जनों की मौत हो गई । जीप में सवार लोग रतनगढ़ के खटावतान के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-चीत्कार मच गई। कई सवारियां जीप में ही फंस गई। घालयों ने चीख-चीत्कार से कोहराम मच गया। हादसे के समय वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने घायलों को निकालने में मदद की। घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल भेजा। घटनास्थल पर खून ही खून हो गया।

सडक़ हादसे में मृतक
1 श्रवण सिंह पुत्र किशन सिंह गांव ठठावता तहसील रतनगढ़ जिला चूरु
2 करण सिंह गांव ठठावता तहसील रतनगढ़ जिला चूर,श्रवण शर्मा पुत्र बृजलाल शर्मा निवासी रतनगढ़ जिला चूर,् बबलु कंवर वाइफ ऑफ़ सत्यनारायण गांव का कोड़ा तहसील सूरजगढ़ जिला झुंझुन,5 बिंदु कवर वाइफ ऑफ इंद्र सिंह निवासी सूरजगढ़ जिला झुंझुनू,6 एक मृतक की पहचान नहीं हुई
घायल जिनका ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है
1 पर्वत सिंह पुत्र श्री डाल सिंह निवासी ठठावतारतनगढ़ चूरू
2 रमेश पुत्र श्री हरिराम निवासी टीटनवाड़ा जिला झुंझुनू् 3 सुमन कंवर वाइफ ऑफ श्रवण सिंह गांव ठठावता तहसील रतनगढ़ चूरू
4 कंचन कंवर डॉटर ऑफ श्रवण सिंह निवासी रतनगढ़ चूरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *