भगाई लड़की को पुलिस ने किया बरामद आरोपी फरार

बीकानेर। करीब डेढ़ महीने पहले उदासर से बहला-फुसला कर भगाई नाबालिग लड़की को जेएनवीसी पुलिस ने जोधपुर से दस्तयाब किया है जबकि आरोपी युवक फरार हो गया। एएसआई पर्वतसिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की को 25 जनवरी 2019 को जोधपुर निवासी जॉर्डन उर्फ सैकी बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। इस संबंध में नाबालिग के परिजनों ने मामला दर्ज कराया था। एएसआई ने बताया कि जांच में पता चला है कि पीडि़त जोधपुर में पढऩे गई थी, तब उसकी मुलाकात जॉर्डन से हुई। पुलिस नाबालिगा के मोबाइल की लोकेशन पर जोधपुर पहुंची और नाबालिगा को दस्तयाब कर लिया, लेकिन आरोपी वहा से भाग गया। पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी को पकडऩे के लिए रविवार को फिर जोधपुर में दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *