देवेन्द्र वाणी न्यूज़। राजस्थान के पंचायत राज विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों की सेवाएं 30 जून को खत्म हो जाएंगी, जिससे 1 हजार लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इन कर्मचारियों की भर्ती पूर्व गहलोत सरकार के वक्त हुई थी। इन सभी लोगों का मनरेगा में सोशल ऑडिट और सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना होता था। पंचायत राज विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने इन लोगों की सेवाएं खत्म करने को लेकर आदेश जारी किए हैं। बता दें कि इससे पहले बीजेपी सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्र योजना को बंद की थी, जिसके चलते 5 हजार युवाओं की नौकरी चली गई थी।