भादाणियों की बगेची की जमीन पर पेट्रोल पंप खोलने का विरोध

बीकानेर। भादाणी युवा संघर्ष समिति की रविवार को बैठक भादाणियों की बगेची में आयोजित की गई। बैठक में भादाणियों की बगेची की जमीन पर पेट्रोल पंप खोला जा रहा है उसके विरोध में युवाओं ने कहा िक समाज की जगह पर पेट्रोल पंप किसी भी हालत में नहीं खोला जाएगा। पेट्रोल पंप खोलन से इलाके में हर समय खतरा बना रहेगा। इस सड़क पर दो विवाह स्थल और मंदिर व बच्चों के खेलने का मैदान है। यहां हर समय भीड़ रहती है अगर पेट्रोल पंप पर कोई घटना घटित होती है तो बड़ा हादसा हो सकता है। पूरे समाज ने इसका विरोधा किया है िक पेट्रोल पंप नहीं होना चाहिए। बैठक में भैरूरतन भादाणी, शंकरलाल, मुकेश, अमरनाथ, भैरू भादाणी, शिव कुमार भादाणी, राम भादाणी, कंवरलाल, किशन भादाणी, विष्णु भादाणी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *