बीकानेर। लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा में दिग्गज नेता भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी और केंन्द्रय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के परस्पर विरोधी बयानों से पार्टी हल्कों में बवंडर सा मच गया है। सोमवार को केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद अर्जुनराम मेघवाल की दावेदारी के विरोध में खुलकर सामने आये देवी सिंह भाटी ने कहा कि भाजपा को बीकानेर संसदीय सीट पर कब्जा कायम रखना है तो इस बार पार्टी प्रत्याशी बदलना होगा। भाटी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ जनमानस में भारी विरोध है,उन्हे मेघवाल जाति के लोग भी वोट नहीं देते। विधानसभा चुनावों में बीकानेर की पराजीत सीटों का दोष केन्द्रीय मंत्री पर मंढते हुए देवीसिंह भाटी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में बीकानेर संसदीय सीट पर दर्ज कराने के लिये अर्जुनराम मेघवाल की जगह सशक्त प्रत्याशी मैदान में उतारना पड़ेगा। भाटी ने साफतौर पर कहा कि मैं अपने समर्थकों के साथ अर्जुनराम मेघवाल की दावेदारी का विरोध कंरूगा। वहीं भाटी का बयान सामने आने के बाद केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने मीडिया को बताया कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र मेरा कर्मक्षेत्र है,यहां के लोगों को मेरे ऊपर पूरा भरोसा है। मैंने अपने कार्यकाल में बीकानेर के विकास को नये आयाम दिये है। चुनावों में मेरा कहीं कोई विरोध नहीं है,कुछ नेता नीजि द्वेषता से मेेरे खिलाफ बयानबाजी देकर भ्रम फैला रहे है। अर्जुनराम ने मजबूती से दावा किया मैं बीकानेर संसदीय सीट से मैदान में उतरूंगा और भाजपा में मेरा कहीं कोई विरोध नहीं है।
Related Posts
भाजपा ने लिया सबके साथ सबके विकास का संकल्प, जारी किया घोषणा पत्र से आमजन को मिलेगा लाभ – विजय आचार्य
बीकानेर। भाजपा ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसे आपणो अग्रणी राजस्थान…
सैकड़ों में सिमटी गृहमंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा, दिखा विरोध का असर
बीकानेर। श्रीकोलायत में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा में कम संख्या में उपस्थित हुए…
डॉ. बीडी कल्ला पश्चिम और यशपाल पूर्व से कांग्रेस के प्रत्याशी, देखें सूची…
कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, बीकानेर शहर में प्रत्याशियों में किया उथल-पुथल। बीकानेर। कांग्रेस…
