बीकानेर। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं दिनांक 10 जनवरी 2024 बुधवार से प्रारम्भ हो रही है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से पहली बार सेमेस्टर प्रणाली को लागू किया गया है, जिसमें स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 30 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन रखा गया है। ऐसी स्थिति में महाविद्यालय स्तर पर भी आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही है। डॉ. पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार, सेमेस्टर प्रणाली में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर सत्रीय अंकों का निर्धारण किया जाएगा। इस सम्बन्ध में महाविद्यालय के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के सभी विभागाध्यक्षों एवं व्याख्याताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं जिसके अनुसार सभी विद्यार्थी अपने विभाग से सम्पर्क करेंगे और निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।