
DV NEWS @बीकानेर। आमतौर पर विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह होते देखा है। लेकिन किसी शिक्षण संस्था में दीक्षांत समारोह हो। ऐसा न सुना है और न ही देखा है। लेकिन संभाग की पहली निजी शिक्षण संस्था बेसिक पी जी महाविद्यालय संस्थागत दीक्षांत समारोह करने जा रही है। जिसमें विवि में होने वाले दीक्षांत समारोह की झलक देखने को मिलेगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ सुरेश पुरोहित ने बताया कि आगामी माह होने वाले इस दीक्षांत समारोह में कॉलेज स्तर पर उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों को महाराजा गंगासिंह विवि के कुलगुरू की ओर से राज्यपाल के प्रतिनिधि के रूप में डिग्री प्रदान करेंगें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का अनूठा आयोजन संभाग में किसी भी निजी महाविद्यालय में अब तक नहीं हुआ है। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का विशेष सम्मान किया जाएगा। प्रेस वार्ता में डॉ रोशन शर्मा,डॉ मुकेश ओझा,खूशबु शर्मा भी मौजूद रहे।
नीलिट से एमओयू
प्राचार्य पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रिानिक और सूचना प्रौद्योगिक के संस्थान नीलिट से एमओयू किया है। इस एमओयू होने से विद्यार्थियों को साइबर सिक्योरिटी,डेटा एनालिटिक्स,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,वेब डेवलपमेंट,डिजिटल मार्केटिंग के सर्टिफाइड कोर्स महाविद्यालय में संचालित होंगे। जिससे विद्यार्थियों को आईटी,डिजिटल तकनीक और उन्नत कम्प्यूटर शिक्षा में प्रशिक्षण होने का लाभ मिलेगा और रोजगार के साधन सुलभ होंगे।
खेजड़ी वृक्ष पर अनुसंधान
पुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय राजूवास के साथ मिलकर खेजड़ी वृक्ष पर अनुसंधान का कार्य करेगा। जिससे प्रदेश में खत्म हो रही खेजड़ी वृक्ष के महत्व,जल संरक्षण क्षमता,औषधीय गुणों,पोषणीय गुण और उसके उपयोगी लक्ष्णों को आमजन को समझा पाएंगे।
16 को होगा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान
उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को अलग अलग विषयों में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। साथ ही अकादमिक,सांस्कृ तिक,खेलों में दमखम दिखाने वाले होनहारों को भी सम्मानित किया जा एगा।
गांवों के समग्र विकास का लिया संकल्प
प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय ने भारत सरकार की ओर से चलाएं जा रहे उन्नत भारत अभियान के जरिये चयनित उदयरामसर,शोभासर,उदासर,नाल,गाढ़वाला में समग्र विकास का संकल्प लिया। यहां शिक्षा के प्रचार प्रसार,स्वास्थ्य व स्वच्छता,महिला सशक्तिक रण,डिजिटल और वित्तिय साक्षरता जैसे कार्य कर केन्द्र सरकार के गांवों के विकास के स्वप्न को साकार करने में एक कदम आगे बढ़ाया।
महाविद्यालय ने छूए अनेक मुकाम
महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि महाविद्यालय ने अपने स्थापना काल से अनेक आयामों को हासिल किया है। इसमें शैक्षणिक क्षेत्र में निरन्तर उच्च स्तरीय परीक्षा परिणाम दिया है। वहीं महाविद्यालय के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट एवं कैरियर की उड़ान भी भरी है। महाविद्यालय की ओर से विगत शैक्षणिक सत्र में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किये गये। साथ ही हिन्दी-राजस्थानी काव्य पाठ,वाणिज्य संकाय का एग्जीबिशन,विज्ञान विषय में सेमिनार,शिक्षा सेवी सम्मान समारोह,अनुभवी विषय विशेषज्ञों से विद्यार्थियों का संवाद,राष्ट्रीय सेवा योजना व स्काउट गाइड के माध्यम से समाजसेवा के उपयोगी कार्य किये गये। कॉलेज के खिलाडिय़ों ने भी विवि स्तर पर अनेक पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।