देवेन्द्रवाणी न्यूज, बीकानेर। विद्या की देवी माँ सरस्वती के जन्म दिवस पर मन्दिरों में पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही भीड़ जुटी रही पीले वस्त्र धारण कर महिलाएं फांग उत्सव को मनाया बीकानेर के पुष्टीमार्गी वैष्णव मन्दिरों में गुलाल उछाल व ठाकुरजी के तिलक किया गया। वहीं स्कूलों में माँ सरस्वती का वन्दन हुआ पब्लिक पार्क गेट स्थित मन्दिर में दर्शनाथियो की भीड़ से मैले जैसे माहौल रहा। बसन्त पंचमी में शादीयों का भी जोर रहा वहीं होली के आगाज की शुरूआत भी हुई। जस्सुसर गेट के अन्दर जगदम्बा मित्र मंडल विधिवत रूप से चंग पूजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं की टोली ने बांसुरी धुन और चंग के थाम पर राजजस्थानी गीतों की प्रस्तुतियां हुई। शहर के भितरिय भाग में बसन्त पंचमी कीकाणी व्यासों के चैक में माँ सरस्वती पूजन का आयोजन हुआ। शहर के अनेकों मोहल्लों में चंग के साथ गीतों की गुंज रही। शहर की अनेकों स्कूलों में बच्चों को माँ सरस्वती के पूजन के साथ काॅपी व पेन्सील भी बांटी गई।