खेत में मिला गुब्बारा व संदिग्ध यंत्र, मचा हडक़ंप

श्रीगंगानगर (जैतसर )। क्षेत्र के गांव सात जेकेएम के एक खेत में गुब्बारे के साथ एक संदिग्ध यंत्र मिलने से हडक़ंप मच गया। इसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। यह गुब्बारे के साथ लगा यंत्र गांव सात जेकेएम के रामेश्वर लाल के खेत में मिला। ग्रामीणों को गुब्बारे के साथ बंधा संदिग्ध यंत्र दिखाई देने पर उन्होंने खेत मालिक और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जैतसर पुलिस मौके पर पहुंची व यंत्र व गुब्बारे को कब्जे में लिया। वहीं आर्मी व इंटेलिजेंस को भी सूचना दी गई।
जुटी ग्रामीणों की भीड़
खेत में मिले गुब्बारे व यंत्र की सूचना मिलते ही इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सीआई मदन बिश्नोई ने बताया कि यंत्र को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, फिर भी एहतियात के तौर पर इंटेलिजेंस को इसकी जानकारी भिजवा दी गई है। यंत्र को पुलिस थाना में रखवाया गया है। गौरतलब है कि क्षेत्र मे लगातार इस तरह के यंत्र मिल रहे हैं। रविवार को सूरतगढ़ के मानकसर व सोमवार को श्रीविजयनगर क्षेत्र के 2 बीएलएम गांव के पास सदिग्ध यंत्र प्राप्त हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *