बुरी खबर: एक ही परिवार के चार ने आत्महत्या का प्रयास किया, तीन की मौत, एक गंभीर

  • Bikaner : परिवार के 04 में से 03 की मौत, भट्टडों के चौक का निवासी है परिवार, अभी जेएनवी में रहता है
  • आशंका : गोलियां खाई, नसें काटी, परिवार के 04 में से 03 की मौत, 14 साल का किशोर गंभीर

DV NEWS

बीकानेर शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक परिवार के चार लोगों ने एक साथ जाने देने की कोशिश की। इनमें से तीन की मौत हो गई वहीं एक 14 साल के बच्चे की हालत गंभीर है जिसे पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पुलिस अधिकारी, एंबुलेंस, सेवादार पहुंच चुके हैं। एसपी कावेन्द्र सागर भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना बीकानरे के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके की है। आईजी, एसपी सहित पूरा पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जयनारायण व्यास कॉलोनी में रहने वाले परिवार के चार लोगों की ओर से जहर खा लेने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक तीन की मौत हो हो चुकी थी। मृतकों की पहचान राहुल मारू, रूचि मारू और आराध्या मारू के रूप में हुई है। एक बच्चे की हालत गंभीर थी जिसे पुलिस ने तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। इसका नाम चैतन्य बताया जा रहा है। इसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। बिगड़ती हालत देखते हुए उसे आईसीयू में शिफ्ट किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह परिवार मूल रूप से बीकानेर शहर के परकोटा स्थित भट्टडों के चौक का निवासी है। अभी लंबे समय से जेएनवी में रहता है।
दूसरी ओर पुलिस ने अभी पूरा घर कब्जे में ले लिया है। किसी को अंदर-बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं है। कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है अलबत्ता आधिकारिक सूत्रों ने तीन मौतों की पुष्टि की है लेकिन अभी शव मोर्चरी नहीं पहुंचे हैं। एफ़एसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है। मौके पर मौजूद लोगों से जो जानकारी मिल पाई है उसके मुताबिक मृतकों के पास गोलियों के पत्ते मिले है और हाथ के नसें काटने की भी आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *