बीकानेर। विद्या संबंल योजना के जरिये गुरूजी बनने की आस रखने वाले बेरोजगारों के लिये बुरी खबर है। शिक्षा विभाग ने फिलहाल इस योजना को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक आदेश निकालकर विद्या संबंल योजना के अन्तर्गत गेस्ट फैकल्टी में शिक्षकों को रिक्त पदों पर लगाये जाने की प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक स्थगित किया है।ऐसे में राज्यभर में 93 हजार पदों पर काम करने की इच्छा रखने वाले बेरोजगारों के चेहरे से रौनक गायब हो गई है। एक अनुमान के मुताबिक 93 हजार रिक्त पदों पर करीब पांच लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया था। कुछ टीचर्स ने तो एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर दिया था तो किसी बेरोजगार ने चार से पांच स्कूलों में एक साथ आवेदन किया। इस अव्यवस्था के चलते शिक्षा विभाग ने आवेदन की लास्ट डेट्स में बढ़ोतरी की थी। अब अचानक से इस भर्ती पर ही रोक लग गई है।

तीस हजार तक मिलना था वेतन

इन टीचर्स को महीने के तीस हजार रुपए वेतन के रूप में मिलने वाले थे। प्रति पीरियड के हिसाब से टीचर को भुगतान किया जाना था। कम से कम तीन सौ रुपए और अधिकतम चार सौ रुपए प्रति पीरियड का भुगतान किया जाना था। ऐसे में लेक्चरर को चार सौ रुपए प्रति पीरियड और ग्रेड सेकंड के रिक्त पद पर साढ़े तीन सौ रुपए प्रति पीरियड और ग्रेड थर्ड पर तीन सौ रुपए प्रति पीरियड दिए जाने हैं।

अब नियुक्ति की उम्मीद कम

गेस्ट फेकल्टी से अब पद भरने की उम्मीद कम है। माना जा रहा है कि सरकार ने इस मामले में अपने हाथ वापस खींच लिए हैं। आने वाले दिनों में शिक्षा विभाग स्थायी नियुक्ति करने जा रहा है। जैसे ही शिक्षा विभाग इन पदों पर स्थायी नियुक्ति करेगा, वैसे ही इन गेस्ट फेकल्टी के टीचर्स को हटा दिया जाएगा।