बीकानेर । जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) भागुराम महला ने सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ की बिग्गा व बिग्गाबास रामसरा की दो उचित मूल्य की दुकानों में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर दुकानों के प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिए गए हैं। महला ने बताया कि उचित मूल्य दुकान डीलर महेंद्र कुमार स्वामी व जगदीश प्रसाद मेघवाल द्वारा जन आधार सीडिंग कार्य में नियमों की अवहेलना एवं उपभोक्ता सप्ताह में न्यून राशन वितरण के कारण उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। जिला रसद अधिकारी ने हल्का प्रवर्तन निरीक्षक को निर्देशित किया कि इन दुकानों के वैकल्पिक व्यवस्था का अविलंब प्रस्ताव भिजवाए, जिससे कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को राशन सामग्री वितरण सुचारू रूप से किया जा सके व उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।