जयपुर के सीकर रोड स्थित रोड नंबर-12 पर सोमवार रात नकाबपोश बदमाशों ने ATM लूट का प्रयास किया। एक्सिस बैंक के इस एटीएम में 26 लाख रुपए थे। लग्जरी कार से आए बदमाशों ने हाथों हाथ रेकी कर वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग बनाई थी। गैस कटर से मशीन काटकर रुपए चोरी करने की कोशिश करते समय अलार्म बज उठा। महज 10 मिनट में ही बदमाशों को वहां से भागना पड़ा। मुरलीपुरा थाना पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

एसएचओ देवेन्द्र जाखड़ ने बताया कि रोड नंबर-12 पर एक्सिस बैंक एटीएम में लूट का प्रयास हुआ। सोमवार रात 1.10 बजे लग्जरी कार से 5 बदमाश ATM के पास पहुंचे। नकाबपोश एक बदमाश कार से उतरकर ATM पर गया। ATM और उसके आसपास इधर-उधर देखकर वापस कार सवार साथी बदमाशों के पास पहुंचा। कार में बैठकर साथियों से बातचीत की। तुरंत रेकी के बाद नकाबपोश चारों बदमाशों ने ATM लूट की प्लानिंग को अंजाम दिया। एक्सिस बैंक की अनाज मंडी शाखा के डिप्टी मैनेजर अभिषेक चौधरी ने बताया कि लुटेरों ने बूथ में घूसते ही सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया था। एटीएम को गैस कटर से एक तरफ से काट दिया। इतने में अलार्म बज गया। ऐसे में 26 लाख रुपए की लूट होते हुए बच गई।

सुरक्षा गार्ड की तरह ATM के बाहर बैठा बदमाश
ATM लूटने आए बदमाशों में से दो बदमाश प्लास्टिक के कट्टे में रखे गैस कटर को लेकर बूथ में घुस गए। प्लानिंग के तहत एक बदमाश कार के पास तो दूसरा ATM की दूसरी तरफ खड़े होकर ध्यान रखने लगा। ATM के पास तक किसी व्यक्ति के आ जाने पर उसे रोकने का भी प्लान किया गया था। ATM का शटर बंद कर एक बदमाश उसके बाहर सुरक्षा गार्ड बनकर बैठ गया।

अलार्म बजा तो भागे, सामान उठाने वापस आया
बूथ में घुसे दोनों नकाबपोश बदमाशों ने ATM मशीन को काटने का प्रयास किया। तभी रात 1.19 मिनट पर बैंक का अलार्म बज गया। पकड़े जाने के डर से ATM बूथ के पास निगरानी कर रहे दोनों बदमाश भागकर कार में बैठ गए। सुरक्षा गार्ड बनकर बैठा बदमाश शटर ऊंचा कर कार की तरफ भागा तो बूथ में घुसे दोनों बदमाश भी भाग खड़े हुए। कार तक पहुंचने के बाद ATM बूथ में छोड़ आए गैस कटर का ध्यान आया। एक बदमाश वापस ATM की ओर दौड़ा और प्लास्टिक के कट्‌टे में रखे औजार और गैस कटर को उठाकर लाया। बैंक कंट्रोल रूम से सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन उससे पहले लग्जरी कार में सवार होकर बदमाश फरार हो गए।