गिन्नाणी इलाके के घर में लगी आग से समान जलकर हुआ राख

बीकानेर। गिन्नाणी पंवारसर मोहल्ले में आज सुबह एक मकान में आग लग गई। इस आग से काफी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रथमदृष्टया यह आग मंदिर में रखे दीपक से लगी जो कि धीरे-धीरे सभी कमरों में पहुंच गई, जिससे कपड़ों और इलेक्ट्रिक सामान का नुकसान हुआ। आग का पता चलने पर पड़ोसियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार मकान मालिक अपने घर पर पूजा-पाठ करके दुकान चला गया था। पूजा के दौरान एक दीपक जलाया गया था। दीपक के पास ही कुछ कपड़ा इत्यादि रखा हुआ था, जिसमें आग लग गई। माना जा रहा है कि ये आग आगे से आगे बढ़ते हुए घर के कमरों तक पहुंच गई। कमरों में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। रेफ्रीजरेटर व अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान भी जल गए। घर में आग का धुआं निकला तो आसपास के लोगों को पता चला। बाद में पड़ौसियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। आग से हुए नुकसान का अब आंकलन किया जा रहा है। घर में रखी लोहे की अलमारी और अलमारी में रखे कपड़े भी जलकर राख हो गए। लकड़ी के गेट्स भी जल गए। रसोई में रखा काफी सामान भी जल गया। बाद में आग से बचा हुआ सामान बाहर निकाला। फिलहाल स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया कि इस आग से कितना नुकसान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *