बीकानेर। आशापुरा भंडारा सेवा समिति की आज गिरिराज बिस्सा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मै संरक्षक गौरी शंकर व्यास अतिथि के रुप में उपस्थित थे। बैठक में सचिव रामेश्वर लाल बिस्सा ने आसोज मेला पर भंडारा में किए जाने वाले प्रसाद व व्यवस्था की जानकारी दी। जिसे सभी सदस्यों ने सवॅ सम्मति से पारित किया।
बैठक में अध्यक्ष श्याम सुन्दर जोशी ने सभी सदस्यों से शीघ्र ही सहयोग राशि व सामग्री जमा करवाने की अपील करते हुए सम्पूर्ण भंडारा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। बैठक के आरंभ में माँ आशापुरा को माल्यापर्ण कर भोग लगाया तथा माँ का जयकारा लगाया गया। बैठक में रुपकिशोर व्यास गोपाल बिस्सा, राजेश बिस्सा सहित भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
भंडारा व्यवस्था नवमी से ग्यारस की सुबह तक होगी व दशमी की रात्रि जागरण कर कडाई का प्रसाद होगा। इस अवसर पर मंदिर को विशेष रुप से लाईटिंग व फूल मालाओं से सजाया जाएंगा। दशमी को सुबह नव विवाहितो के जात झडूले का कार्यक्रम होगा।