बीकानेर। सिविल न्यायालय खाजूवाला ने दो आरपीएस अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ये वारंट पूगल पुलिस को जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार, आरपीए में पदस्थ सीओ बनवारीलाल और डेगाना सीओ जयप्रकाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, दोनों अधिकारी पूर्व में पूगल पुलिस थाने में सीआई के रूप में तैनात रह चुके हैं। न्यायालय ने बार-बार पेशी पर बुलाने के बावजूद उनके अनुपस्थित रहने पर यह कदम उठाया है।

कोर्ट ने पूगल पुलिस को आदेश दिया है कि दोनों अधिकारियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए। यह मामला अदालत के समक्ष पेशी से बार-बार अनुपस्थित रहने के कारण गंभीर हो गया।

इस घटनाक्रम के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। अदालत का यह आदेश अधिकारियों की पेशी में लापरवाही को लेकर एक सख्त संदेश माना जा रहा है।