कल रात से ठप होगी पीबीएम की व्यवस्था: सात दिन से आंदोलन कर रहे रेजीडेंट डॉक्टर्स सोमवार रात से पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे, ICU, ट्रोमा सेंटर व ऑपरेशन थियेटर होंगे प्रभावित

सोमवार रात आठ बजे के बाद बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से जुड़े पीबीएम अस्पताल में सभी रेजीडेंट्स हड़ताल पर चले जाएंगे। अब तक इमरजेंसी सेवाओं में रेजीडेंट डॉक्टर्स सेवाएं दे रहे थे लेकिन कल शाम आठ बजे बाद व्यवस्थाएं पूरी तरह ठप हो जाएगी। दरअसल, सात दिन से आंदोलन कर रहे इन डॉक्टर्स की मांगों पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

ऑल रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की बीकानेर इकाई के अध्यक्ष डॉ. महिपाल नेहरा ने दैनिक भास्कर को बताया कि लगातार 7 दिन से आन्दोलनरत रेजीडेंट डॉक्टर्स की बात पर सरकार गौर नहीं कर रही है। ऐसे में आल रेजीडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ने रविवार को ऑनलाइन जनरल बॉडी मीटिंग में सोमवार रात 8 बजे से संपूर्ण कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी है। राज्य सरकार को अपनी आठ सुत्रीय मांगों का ज्ञापन देने के 4 दिन बाद भी हेल्थ डिपार्टमेंट की इसमें कोई दिलचस्पी नही है। ऐसे में निराश और आक्रोशित रेजीडेंट डॉक्टर्स ने ये फैसला लिया है। ज्ञात हो कि रेजीडेंट डॉक्टर्स लगातार 7 दिन से चरणबद्ध क्रम में विभिन्न तरीकों से अपनी मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे है। राज्य सरकार ने अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान निकालना तो दूर समस्याओ को सुनने में भी रुचि नही दिखाई।

कल से ये सेवाएं बाधित होगी

  • पीबीएम अस्पताल में चल रहे सभी ऑपरेशन थियेटर में रात आठ बजे बाद कोई भी रेजीडेंट डॉक्टर नहीं मिलेगा। ऑपरेशन करना ही मुश्किल होगा।
  • हल्दीराम अस्पताल में कॉर्डियोलॉजी रोगियों को चौबीस घंटे रेजीडेंट डॉक्टर्स ही संभालते हैं लेकिन कल रात यहां भी समस्या हो सकती है।
  • ट्रोमा सेंटर में आने वाले गंभीर रोगियों प्राथमिक उपचार रेजीडेंट्स ही करते हैं। ऐसे में यहां भी बड़ी दिक्कत हो सकती है। अगर कोई दुर्घटना हो गई तो संभालना मुश्किल होगा।
  • लेबर रूम सहित सभी चौबीस घंटे वाली सेवाएं बाधित हो चुकी है। कल इन वार्ड्स में गंभीर रोगियों कां संभालना मुश्किल होगा।
  • कोरोना आईसीयू में रोगी भर्ती है, वहां भी रेजीडेंट डॉक्टर्स नहीं होंगे। ऐसे ही हाल डेंगू वार्ड में होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *