बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एक बाइक सवार दंपती को रोक कर सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। नोखा निवासी अनूप पटेल ने थाने सूचना देते हुए कहा है कि मैं अपनी पत्नी के साथ सासाराम जा रहा था तो नासरीगंज मोड़ से आगे लूटपाट की गई।
@devendravani बीकानेर। ग्राम पंचायत दंतौर के परिधी क्षेत्र की आबादी चक7 केएचएम फ्रांसवाली आबादी में नया ट्यूबवेल स्वीकृत कर ग्रामीणों की पेयजल समस्या...