चूरू। जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को किसी बात को लेकर सास और 2 बहुओं में झगड़ा हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। इस दौरान सास और एक बहू घायल हो गई। मारपीट में घायल सास-बहू को इलाज के लिए राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज जारी है। सास-बहू में मारपीट का विवाद पुलिस थाने तक पहुंच गया। सास ने बहू और बहू ने सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
भालेरी थाने के अनुसार भैरूसर गांव निवासी सास कुंदनी देवी ने रिपोर्ट दी कि वह अपने भाई के साथ पीहर रिबिया गांव से घर आई। भाई के जाने के बाद वह कमरे में गई तो बहू सरोज और विमला ने फूंकनी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दूसरी तरफ बहू सरोज ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 2018 में सुल्तानाराम और उसकी छोटी बहन विमला की शादी देवर बनवारी के साथ हुई थी। मंगलवार शाम को उसकी बहन विमला खाना बना रही थी। इस दौरान सास ने विमला को कहा कि तुम दोनों ससुराल में टिकने वाली नहीं हो। बाद में सास ने विमला को नीचे पटक दिया और ऊपर बैठकर गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। सास ने विमला के गले से सोने का मंगल सूत्र, नाक का कांटा और चांदी की अंगूठी निकाल ली। जब सरोज ने बीच-बचाव किया तो चाचा ससुर की 2 बेटियों ने लाठी, चिमटा और फूंकनी से मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।