आबूरोड़ में चल रही 64 वी राज्य स्तरीय विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने 4 गोल्ड 1 सिल्वर वह तीन कांस्य पदक हासिल किये।
टीम कोच अजय जी ठोलिया ने बताया की कंपाउंड अंडर-17 में राजेश विश्नोई के तीन गोल्ड व कंपाउंड अंडर-19 में आनंद प्रजापत तीन कांस्य पदक व इंडियन राउंड अंडर-17 में हरीश प्रजापत के 50 मीटर पर एक गोल्ड व विशाल जानी के 50 मीटर पर 1 सिल्वर पदक प्राप्त किया।
टीम कोच अजय ठोलिया व जयप्रकाश रंगा के सानिध्य में इंडियन राउंड 19 वर्ग में संस्था के खिलाड़ी राधेश्याम सुथार प्रथम स्थान पर रहे वही, रिकर्व राउंड 17 वर्ष में मनीष विश्नोई 60 मीटर पर तृतीय स्थान पर रहे और रिकव राउंड 19 वर्ष में यशवर्धन जोशी 60 मीटर पर तृतीय स्थान पर रहे संस्था के अध्यक्ष व प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने सभी खिलाडिय़ों को फ़ोन कर बधाई दी एवं प्रोत्साहित किया।
सचिव राहुल व्यास ने जीते हुए सभी खिलाडिय़ों बधाई देते हुए बीकानेर से गये टीम कोच का आभार व्यक्त किया। टीम ठोलिया जे बताया कि बीकानेर से गयी टीम राज्य स्तर पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है।