छात्रावास संचालन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

बीकानेर। जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र छतरगढ़ एवं खाजूवाला में अल्पसंख्यक बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास का संचालन सत्र 2022 23 में प्रारम्भ किया जाएगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि अनुदानित अल्पसंख्यक छात्रावास संचालन के लिए पंजीकृत, स्वयंसेवी शिक्षण संस्थाएं 30 जून तक आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से उच्चतर कक्षा में अध्यनरत अल्पसंख्यक विद्यार्थी (मुस्लिम, जैन,सिख, ईसाई,पारसी एवं बौद्ध) प्रवेश के लिए 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रावास संचालन एवं प्रवेश संबंधी जानकारी के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में व्यक्तिगत अथवा दूरभाष नम्बर 0151-2201008 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *