बीकानेर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय आर्यसमाज का भव्य वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में देशभर की सांस्कृतिक झलकियों का कार्यक्रम में समावेश था जो राष्ट्रीय एकता का प्रतीक था।
समारोह के मुख्य अतिथि सुमित कोचर ने कहा कि बालिका शिक्षा समाज के विकास की मुख्य धारा है हमें कड़ी मेहनत करके बालिकाओं को शिक्षित करना है जिससे वे समाज में अपना स्थान बना सके। अध्यक्षता करते हुए  सुभाष आचार्य  ने कहा कि हमें बालिकाओं को संस्कार शिक्षा से श्रेष्ठ  नागरिकों का निर्माण करना है।जो आज की अहम आवश्यकता है।
संस्था प्रधान श्रीमती निशा कुलश्रेष्ठ ने कहा कि विद्यालय में काफी समस्याएें फिर भी गुरूजनो के अथक प्रयासों से बालिकाओं का शैक्षिक स्तर के साथ-साथ बालिकाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन भी किया है
ब्लॉक शिक्षा से आई ए सी बी ई ओ श्रीमती कान्ता छाबा ने इस अवसर पर बालिकाओं को कहा कि शिक्षा बीच में नहीं छोड़ हर क्षेत्र  में आगे  बढ़ते हुए अपना विकास करें।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि पार्षद रमजान अली  कच्छावा ने विद्यालय विकास का आश्वासन दिया पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी ने बालिकाओं से कहा कि शिक्षा मानव जीवन के निर्माण में आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन पुरूषोतम किशोर ने किया तथा सभी स्टाफ ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया