बीकानेर। भाजपा नेता और अधिवक्ता भगवान सिंह मेड़तिया पर दर्ज मुकदमे को लेकर वकील समुदाय में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बीछवाल थानाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि अधिवक्ता भगवान सिंह ने लोकतांत्रिक और कानूनी तरीके से अपनी बात रखी थी। इसके बावजूद बीछवाल थाने में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उनके खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्रवाई की गई। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन का यह रवैया न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि वकील समुदाय के सम्मान को भी ठेस पहुंचाने वाला है।

अभद्र व्यवहार पर बढ़ा रोष
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि पुलिस थानों में वकीलों के साथ अभद्र व्यवहार की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिसकर्मियों द्वारा वकीलों के खिलाफ लगातार अनुचित व्यवहार किया जा रहा है, जिससे वकील समुदाय में गहरा आक्रोश है। प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाया कि कई मामलों में अधिवक्ताओं को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जाती है।

मुख्य मांगें

  1. अधिवक्ता भगवान सिंह मेड़तिया के खिलाफ दर्ज द्वेषपूर्ण कार्रवाई को निरस्त किया जाए।
  2. भविष्य में वकीलों के खिलाफ ऐसी अनुचित कार्रवाई न की जाए।
  3. बीछवाल थानाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

संघर्ष जारी रहेगा
बार एसोसिएशन ने साफ किया कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती, तो वकील समुदाय आंदोलन करने पर मजबूर होगा। इस प्रकरण ने पुलिस और वकील समुदाय के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है।