जमीन विवाद में बजरंग की हत्या से बढ़ा आक्रोश, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर मोर्चरी के आगे धरना

  • कानासर की छोटी ढाणी में दो पक्षों के विवाद में हो गई हत्या

DV NEWS

बीकानेर में एक जमीन विवाद का समाधान निकालने बैठे दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते हथियार निकाल आए। झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। मृतक के परिजन, समर्थक मोर्चरी के आगे धरना लगाकर बैठे हैं। चेतावनी दी है, जब तक हत्या के आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक शव नहीं लेंगे। धरनास्थल पर बढ़ रही भीड़ और आक्रोश के बाद पुलिस-प्रशासन की चिंताएं बढ़ रही हैं। बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र की इस घटना में अब गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। एडिशनल एसपी दीपक कुमार शर्मा और थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रहे हैं।


मामला यह है :
दरअसल कानासर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। इस दौरान एक युवक बजरंग को इतनी गंभीर चोट लगी कि मौके पर ही दम तोड़ दिया। कानासर छोटी ढाणी में एक पक्ष के शंकरलाल, ओमप्रकाश व इसके परिवार के लोगों का दूसरे पक्ष के सोहनलाल, शांतिलाल उर्फ सतु व उसके परिजनों से जमीन विवाद चल रहा है। शुक्रवार को दोनों पक्षों के लोग विवाद सुलझाने के लिए बैठे थे लेकिन इसी दौरान विवाद कम होने के बजाय बढ़ गया। गांव में चल रही पंचायत के दौरान शंकरलाल पक्ष की ओर से आए बजरंग पर लोगों ने हमला बोल दिया। राहुल और सीताराम बचाने के लिए पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया। बजरंग की मोके पर ही मौत हो गई। घायल राहुल और सीताराम को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। बजरंग को भी पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसका शव मोर्चरी में रखा गया। जहां शनिवार को पोस्टमाार्टम होना है।
भाजपा नेता अशोक बोबरवाल का कहना है, गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी पर धरना दिया जा रहा है। परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया हे। गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *