टोल नाका पर हर समय एम्बुलेंस व हैल्पलाईन हो उपलब्ध : गौतम

बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों तथा भारत माला प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई।
गौतम ने जिले में एन.एच.आई की सड़कों के दोनों ओर पौधारोपण करवाने तथा इसकी वन विभाग से क्रॉस चैक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टोल रोड पर आवश्यक सेवाएं नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही है। संबंधित एजेन्सी एम्बुंलेस, शौचालय, हैल्पलाइन सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए कि टोल रोड पर सुविधाओं की मॉनिटरिंग करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही दुर्घटना संभावित स्थान को चिन्हित करें और वहां पर संकेत चिन्ह लगाए जाए। उन्होंने एनएचआई के मैनेजर अजय सिंह से कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट का कार्य भूमि अवाप्ति के कारण बाधित नहीं होना चाहिए। मैनेजर अजय सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी से प्रोजेक्ट के लिए जो भूमि मिली है,उसके अलावा जरूरत के मुताबिक भूमि अवाप्ति की कार्यवाही की जा रही है।


जिला कलक्टर ने शहर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को वॉल-टू-वॉल बनाने पर जोर दिया और कहा कि पीडब्ल्यूडी इस दिशा में कार्य योजना बनाए। इन मार्गों के वॉल-टू-वॉल बन जाने से शहर साफ-सुथरा और सुन्दर नजऱ आएगा। उन्होंने बीकानेर-गंगानगर एन.एच.बीकानेर-जयपुर एन.एच.और बीकानेर-नोखा-अजमेर एन.एच.के दोनों ओर वृक्षारोपण करवाया जाए।

जिला कलक्टर ने स्टेट हाईवे की समीक्षा करते हुए कहा कि छत्तरगढ़ व बज्जू सड़क की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने इन सड़कों को सही करवाने के प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने सुरक्षित यातायात के लिए सड़क मार्गों पर वाहन की स्पीड के संकेतक लगाने पर जोर दिया।

उन्होंने जिले में राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लि.द्वारा चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मरूधरा बायोलोजिकल पार्क के कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने इस पार्क के संबंध में मिले बजट और कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़,पांचू आईटीआई भवन के निर्माण तथा आर.ओ.बी. लालगढ के कार्यों को गुणवता के साथ समय पर पूरा करवाने के अभियन्ताओं को निर्देश दिए। बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *