हिट रहने के लिए हमेशा फिट रहिए : अर्जुनराम

बीकानेर। केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शुक्रवार को बीकानेर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी आंदोलन ‘फिट मूवमेंट अभियान’ के तहत हिट रहने के लिए हमेशा फिट रहिए। भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के बीकानेर चैप्टर द्वारा 51 वें फाउण्डेशन दिवस के मौके पर वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर आयोजित ‘फिट इंडिया’-‘फिट आईसीएसआई वॉकथॉन’ को झण्डी दिखाने से पहले आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे फिट शरीर में क फिट दिमाग महत्वपूर्ण है और इससे भी अधिक सफलता फिटनेस से सम्बन्धित है।

जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने वाले हमेशा फिटनेस पर ध्यान देते हैं। उन्होंने एक फिट और स्वस्थ राष्ट्र विकसित करने के महत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान से जुड़े लोगों को शपथ भी दिलायी कि ‘मैं खुद से वादा करता हूं कि मैं हर दिन शारीरिक गतिविधि और खेल के लिए समय दूंगा और मैं अपने परिवार सदस्यों और पड़ौसियों को शारीरिक रुप से स्वस्थ होने और भारत को फिट राष्ट्र बनाने के लिए प्रोत्साहित करुंगा’।

बीकानेर चैप्टर के चेयरमैन सी एस अनिमेष सुथर ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से स्वव्छ भारत जेसे उदासीन मुद्दे पर देश के युवाओ को जोड़ा उसी तरह से फिट इंडिया मूमेन्ट दुव्रा युवाओ को जोडऩे की पूर्ण आशा है इस मोके पर भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य , मोहन जी सुराणा, शिक्षाविथ डॉ दिगविजय सिंह, और बीकानेर चैप्टर के वाईस चेयरमैन सी एस नकुल शर्मा , चैप्टर की सेक्रेटरी सी एस श्रुति व्यास , सचिव नम्रता बाफना , सी एस राधा शर्मा, चैप्टर के पूर्व चेयरमैन सी एस नारायण दास डागा, सुरेंदर कुमार हर्ष , सी एस गिरिराज जोशी, सी एस आनंद चुरा, सी एस विशाखा तंवर, सी एस मनीषा पाण्डेय, सी एस प्रदशिकना गोस्वामी , राकेश स्वामी आदि मोजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *