मंत्री सुमित गोदारा का सख्त निर्देश, पुलिस को सौंपी जिम्मेदारी

@devendravani बीकानेर। शहर की रौनक अब रात 11 बजे के बाद थम जाएगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बीकानेर शहर के सभी बाजार, दुकानें, खोखे और ढाबे रात 11 बजे तक हर हाल में बंद करवा दिए जाएं। मंत्री गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से 11 बजे के बाद भी कई दुकानें खुली रहती हैं, जो आदेशों की अवहेलना है। उन्होंने एसपी को निर्देशित किया है कि हर थानाधिकारी अपनी सीमा में नियमित गश्त करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी दुकान तय समय के बाद खुली न रहे। साथ ही, शहर के बाहरी क्षेत्रों, ढाबों और अस्थायी दुकानों पर विशेष निगरानी रखने के भी आदेश दिए हैं। गोदारा ने दो टूक कहा — “कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तय है।”