बीकानेर।बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में सोमवार सुबह फिर बढ़ोतरी हो गई। नया केस नोखा में मिला है, जो 35 वर्षीय एक युवक है। इसी के साथ नोखा में चौथा एक्टिव केस हो गया है जबकि बीकानेर जिले की संख्या 21 हो गई है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि कोविड 19 की जांच में नोखा से एक पॉजिटिव मिला है, जबकि बीकानेर शहर में की गई सभी जांच नेगेटिव मिली है।बीकानेर में कोरोना जांच में एक बार फिर तेजी आ गई है। पिछले दिनों जहां दिनभर में सौ से दो सौ सेम्पल ही आ रहे थे, वहीं ये संख्या एक बार फिर एक हजार के पार पहुंच गई है। बुखार होने पर पहले डेंगू की जांच करवाई जा रही थी, वहीं एक बार फिर RTPCR जांच करवाई जा रही है। ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण चिंता बढ़ गई है, ऐसे में बुखार व सर्दी जुकाम होने पर लोग कोविड जांच करवाने पहुंच रहे हैं। CMHO डॉ. ओ.पी. चाहर ने बताया कि बीकानेर के सभी सरकारी डिस्पेंसरी पर RTPCR जांच की जा रही है। रेपिड एंटीजन टेस्ट की किट भी उपलब्ध कराई गई है। डॉक्टर्स को भी कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जाए।कोरोना ने इस बार ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश जल्दी किया है। नोखा में अब तक चार पॉजिटिव आ चुके हैं, जबकि बीकानेर के पास ही स्थित कानासर गांव में भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुका है। करमीसर में भी तीन पॉजिटिव आ चुके हैं।