मल मास समाप्त के बाद अब गूंजेंगी विवाह की शहनाइयां, शुभ मुहूर्त शुरू

देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। दिसम्बर माह से शुरू हुवे मलमास सोमवार को समाप्त हो गया है। इसके साथ ही अब विवाह समारोह पर लगा विराम हट गया है और एक माह के अंतराल के बाद फिर से विवाह की शहनाइयां गूंजेंगी। इसको लेकर शहर के बाजारों में फिर से कारोबार में उछाल आएगा। विवाह समारोह की खरीदारी को लेकर व्यापारियों में भी खुशी का माहौल बन गया है। इधर, विवाह समारोह को लेकर लोगों की ओर से शहर के मैरिज गार्डन व होटलों की बुकिंग भी हो गई है। टैंट, बैंड व अन्य जरूरी बुकिंग जोरों पर चल रही है। विवाह की खरीदारी का दौर जारी शुरू हो गया है। सराफा बाजार में विवाह के लिए आभूषण खरीदने लोग उमड़ रहे हैं। सराफा व्यापारियों के अनुसार बीते एक सप्ताह से सराफा बाजार में बिक्री बढ़ी है। वहीं कपडा, बर्तन आदि में भी खरीदारी बढ गई है।
मलमास होने से विवाह समारोह पर विराम लग गया था। मलमास हटने के साथ ही क्षेत्र में शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। इस जनवरी माह में तकरीबन 10 विवाह के मुहुर्त बताए जा रहे है। ज्योतिषाचार्य पं. श्रवण व्यास ने बताया कि जनवरी के इस माह में 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30, 31, फरवरी में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14,17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27, 29 व मार्च में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12 तारीक का विवाह मुहुर्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *