बीकानेर। जिले के देर रात्रि को एक बिना नबरों की स्विफ्ट गाडी लेकर कांकड़ा के जीडी पेट्रोल पम्प पर आ रोकी और उसमें बैठे चार युवकों ने गाड़ी पेट्रोल भरने को कहा पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने गाड़ी में तेज भर दिया। तेज भरने के बाद 4300 रुपये मांगे तो युवकों ने सेल्समैन को धक्का देकर भाग गये। इस मामले में पुलिस को दी जानकारी में पंप संचालक पवन सींवर ने बताया कि चार युवकों ने रात करीब 9.30 बजे अपनी गाड़ी में 4300 रुपए का पेट्रोल भरवाया ओर पैसे देने के बजाय सेल्समैन को धक्का देकर भाग छुटे। युवकों ने अपनी गाड़ी यहां से नोखा की ओर भगाई। जहां सूचना होने पर पंप मालिक पहुंच गए व सामने गाड़ी देकर रास्ता रोका तो युवकों ने फिल्मी स्टाइल मेंतेज गति में यू टर्न लिया और ग्रामीण सम्पर्क सडक़ो पर दौड़ शुरू दी। सूचना मिलने पर जसरासर, श्रीडूंगरगढ़ ओर सांडवा थाने की पुलिस इनके पीछे दौड़ी। पुलिस ने गांवों में फोन कर युवाओं को रास्ते बंद करने के लिए कहा। बरजांगसर में नरेंद्र भाणु, राजुनाथ, शंकर सिंह, रामकिशन सोनी, भंवरलाल सियाग ने गाडिय़ां लगा कर सडक़ रोकी तो युवक गांव में घुसे। गांव के युवाओं ने पीछा किया और गाड़ी को रुकवा कर पकड़ा। इससे पहले गांव सोनियासर मिठिया में देवाराम सारण, सत्यनारायण स्वामी, सीएलजी सदस्य भंवरलाल जोशी ने सडक़ रोक ली थी। लेकिन आरोपी युवक वहां से भी यू टर्न लेकर बरजांगसर की ओर निकल गए। बरजांगसर में युवकों द्वारा रोक लिए जाने पर सोनियासर मिठिया के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे गए। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से एएसआई पूर्णसिंह भी मौके पर पहुंचे ओर पीछा करती आई जसरासर पुलिस को चारों युवक सुपुर्द कर दिए। चारो युवक अभी जसरासर थाने में दस्तेयाब किये हुए है और पूछताछ चल रही है। जसरासर पुलिस ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ में सामने आया है यह सभी फॉर व्हीलर वाहन चोर की शातिर गैंग है इनके पास कार का रिमोट लॉक तोडऩे की मशीन भी बरामद हुई है। यह सभी कई स्कॉर्पियों, बोलेरो सहित वाहन चोरियों में शामिल है। थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ में कई ओर खुलासे हो सकते है।