बीकानेर। सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है या नहीं। इसको लेकर अब राज्य सरकार अल्र्ट मोड में आ गई है। सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में अधिकारियों की टीम निरीक्षण करने पहुंच रही है। जिसके तहत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आम रोगी को मिल रहा है या नहीं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट सीईओ सौरभ स्वामी की अगुवाई में जयपुर से एक टीम बीकानेर पहुंची। जिसने अनेक निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर यहां भर्ती मरीजों से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली। टीम ने मरीजों से किस तरह इस योजना में जुड़े इसके बारे में पूछताछ की। यहीं नहीं निरीक्षण करने आई टीम के सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की कागजी कार्यवाही भी खंगाली। स्वामी ने एम एन,तनवीर मालावत अस्पताल सहित अनेक निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कुछ कमियां पाई गई है। जिसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी।