जयपुर, राजस्थान में मानसून एंट्री करने के साथ ही आधे प्रदेश में छा गया। अजमेर में शुक्रवार को 4 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। पिछले 11 साल में जुलाई महीने में अजमेर में हुई यह सर्वाधिक बरसात है। अजमेर के अलावा नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, अलवर, टोंक, जोधपुर समेत अन्य कई जिलों में अच्छी बरसात हुई। जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक अजमेर में 134MM बरसात दर्ज की गई। शुक्रवार को अजमेर शहर में तेज बारिश के बाद ये रिकॉर्ड टूट गया। बारिश के बाद अजमेर शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। पुष्कर में में 113MM की तेज बारिश के बाद सरोवर में पानी की आवक हुई। इधर किशनगढ़ में 116MM बारिश हुई। इसके अलावा श्रीनगर, पीसांगन, रूपनगर, मसूदा, नसीराबाद और ब्यावर एरिया में भी 2 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई।

भीलवाड़ा, नागौर में मेहरबान रहा मानसून

अजमेर के अलावा शुक्रवार को जयपुर, नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ टोंक, कोटा, अलवर, जोधपुर, बांसवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में बारिश हुई। भीलवाड़ा में 80MM, टोंक के वनस्थली में 31, अलवर में 41.4, कोटा में 34.8 और जोधपुर में 17.8MM बरसात हुई। इसके अलावा गंगानगर के रायसिंहनगर में 40, करणपुर में 55, गजसिंहपुर में 45, नागौर के नावां में 96, मकराना में 83, डीडवाना में 53, परबतसर में 53MM बरसात दर्ज हुई।

गर्मी से राहत, पारा आया नीचे
राजस्थान में मानसून के आने के साथ ही गर्मी के तेवर भी नरम पड़ गए। अजमेर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर में तेज बारिश के कारण दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कल दिन में सबसे कम तापमान अजमेर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राज्य के सभी शहरों में दिन का तापमान आज 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। दिन का सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

इन जिलों में भी हुई मानसून की एंट्री
राजस्थान के हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में मानसून ने दस्तक दे दी है। इससे पहले गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा और जयपुर के कई जिलों में मानसून की एंट्री हुई थी। अब जोधपुर संभाग के राजसमंद, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही में अभी मानसून की एंट्री होना बाकी है।