शहर के भवनों को कोविड उपचार के लिए उपयोग करे प्रशासन: भाजपा

बीकानेर।  बीकानेर शहर में बढ़ रही कॅरोना महामारी को देखते हुए शहर के अंदर उपलब्ध  विभिन्न समाज के भवनों को कोविद मरीजो के उपचार और कवरन्टीन के लिए उपयोग में लिए जाए, जिससे कि स्थानीय संक्रमित रोगियों को घर के नज़दीक के भवनों में उपचार के लिए रखा जा सके। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने आज जिला कलेक्टर नामित मेहता से मिल कर जनहित में उक्त  मांग की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व  जिला अध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि स्थानीय भवन का उपयोग होम कवरन्टीन से बेहतर और सुरक्षित व्यवस्था साबित होगी।, जहाँ पर संक्रमित रोगियों के परिवार जन भोजन इत्यादि की सेवा भी कर संकेंगे। शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने सुझाव दिया कि गंगाशहर के संक्रमित रोगी गंगाशहर के भवनों में रखा जाए।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उपाद्यक्ष गोकुल जोशी ने 15 जुलाई के बाद निशुल्क गेंहू  वितरण कार्य वितरण समुचित और सुरक्षित रूप से करवाया जाए। पॉश मशीन से संक्रमण की संभवना अधिक है। शहर जिला अध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने जिला कलेक्टर को कॅरोना नियंत्रण  कार्य  और प्रयासों की सराहना की। भाजपा शिष्ठ मण्डल ने बीकानेर शहर में  पार्टी का हर संभव सहयोग देने का आश्वाशन दिया। शिष्टमंडल में डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, उपाद्यक्ष गोकुल जोशी, जिला मंत्री अरुण जैन साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *