बीकानेर, श्रीकोलायत। (धर्मेश पुष्करणा)। बीकानेर जिले में शहर के बाद ग्रमीण क्षेत्रो में फैल रही कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन  सक्रिय होता नजर आ रहा है। आज उपखण्ड मुख्यालय पहुँचे एडिशनल कमिश्नर प्रेमाराम ने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिले में फेल रही कोरोना महामारी की रोकथाम व कोविड सेंटर के निरक्षण के लिए आज एडिशनल कमिश्नर प्रेमाराम ने  कोलायत पहुँचकर कुमावत धर्मशाला का निरीक्षण किया औऱ धर्मशाला के व्यस्थापक को उचित तैयारी की बात निर्देश दिए वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर वहां की कार्यप्रणाली जानी साथ ही प्रस्तावित कोविड केंद्र का निरीक्षण कर मीटिंग हॉल को कोविड 19 सेंटर बनाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील जैन को दिए। इस दौरान उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले कोरोना की रोकथाम में किये कार्यो की समीक्षा की।