सैम्पलिंग कम कर केस कम करने में जुटा प्रशासन, 24 घंटे में 14,289 नए पॉजिटिव,पढ़े

जयपुर। प्रदेश को बीते 48 घंटों में कोविड-19 की दूसरी लहर से कुछ राहत मिली है। कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, वो इसलिए क्योंकि चिकित्सा विभाग टेस्टिंग ही कम कर रहा है। इस दौरान नए मामले 12.7 की गिरावट के साथ 21 दिन बाद 14289 पर पहुंच गए हैं। हालांकि मौतों में अभी आंशिक कमी ही आई है। अब 155 मौतें दर्ज की गई है। जयपुर जिले के लिए भी कुछ राहत है, यहां 2823 नए मामले सामने आए हैं। कुल संक्रमित 835814, कुल मृतक 6472 और एक्टिव केस 616589 हो गए हैं। बीते चार दिन की रिपोर्ट देखे तो राज्य में 19 फीसदी सैंपलिंग कम हुई है, जिससे केसों में 11 फीसदी तक की गिरावट आई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कोरोना के 67,789 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 14,289 पॉजिटिव निकले। राज्य में संक्रमण की दर 21 फीसदी से ऊपर रही। इससे पहले 11 मई को राज्य में 83,851 सैंपल जांचे गए थे, तब 16,080 सैंपल पॉजिटिव मिले थे और संक्रमण की दर 19.17 फीसदी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *