देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर
आज बीकानेर के सभी पुलिस थानों में खास चमक नजर आ रही है। ना सिर्फ थाने साफ सुधरे हैं, बल्कि पुलिस के हर जवान की वर्दी भी आम दिनों से ज्यादा दमक रही है। टोपी हाथ मे नहीं बल्कि सिर पर सलीके से लगी है। आज कोई बड़ा आयोजन नहीं है, दरअसल आज शहर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आये हुए हैं और वो कभी भी किसी भी थाने में पहुंच सकते हैं।
बीकानेर पश्चिमी राजस्थान में सुरक्षा क़ानून व्यवस्था को लेकर एडीजी पुलिस राजीव शर्मा यहां निरीक्षण करने पहुंचे हैं। वे इस दौरान विशेष क्राइम मीटिंग लेंगे, जिसमें आईजी, एसपी सहित सभी एसएचओ होंगे शामिल होंगे। तीन दिन के निरीक्षण पर आए एडीजी शर्मा इस दौरान कई मुद्दों पर जवाब तलब कर सकते हैं। सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी वे रिपोर्ट लेंगे व इन थानों के निरीक्षण के लिए जा सकते हैं।
बीकानेर पुलिस की बड़ी चुनौती ये हैं
- पिछले दिनों दो बार पुलिस पर ही हमला हो गया। एक बार तो पुलिस पर शराब की अवैध बिक्री करने वालो ने हमला कर दिया था। तब पुलिस एक निजी वाहन में दबिश देने गई थी। दूसरी घटना करमिसर फांटे पर हुई, जहां एक पुलिसकर्मी पर लोगों ने वाहन चढ़ा दिया।
- बीकानेर में भारी मात्रा में अवैध हथियारों का धंधा हो रहा है। तो अक्टूबर में ही 3 बार फायरिंग हुई, इससे पहले एक बच्चे की हत्या हो गई। हालांकि सभी की गिरफ्तारी हो गई पर अवैध हथियारों का धंधा आज भी जारी है।
- बीकानेर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अच्छा अभियान चलाया लेकिन अभी भी बड़ी मात्रा में ये काम हो रहा है।
- जुआ व सट्टा बीकानेर के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है। इस पर कोई रोक नहीं लगी है।