बीकानेर, 20 नवंबर। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त शैलेंद्र देवड़ा ने बुधवार को विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं, विभागीय योजनाओं व विकास कार्याे की प्रगति की समीक्षा की। देवड़ा ने कहा कि सभी बजट घोषणाओं की जिला स्तर पर प्रगति की मॉनिटरिंग की जाकर समयबद्ध रूप से क्रियान्विति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनहित व मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्रता से पूरा किया जाए। बजट घोषणाओं के कार्यों में भूमि आवंटन से जुड़े प्रकरणों का उच्च स्तर पर संवाद कर जल्द निस्तारण किया जाए।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने जिले के समस्त कार्यालय भवनों एवं परिसरों की साफ-सफाई, सौन्दर्यीकरण, अनुपयोगी सामान की नीलामी व पुराने रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित करने के संबंध में जानकारी लेते हुए ई-फाइलिंग प्रणाली का आधिकारिक उपयोग करने को कहा। नशा मुक्ति अभियान के तहत मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा प्रतिबंधित दवाइयों का विक्रय ना किया जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाएं।
इस दौरान जल जीवन मिशन, पेयजल आपूर्ति, लीकेज, पानी के नमूनों की जांच व मौसमी बीमारियों की स्थिति, अवैध खनन की रोकथाम हेतु जब्ती, निरीक्षण, वसूली, अमृता 2.0 एवं महत्वपूर्ण परियोजनाओं की क्रियान्वित की प्रगति की समीक्षा पर चर्चा हुई।

सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होंगे कार्यक्रम, शुरू की तैयारियां

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का प्रयास किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।