बीकानेर। जिले के सुरेणा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पत्नी के प्रेमी की कथित रूप से हत्या करने वाले दंपत्ति को गुरूवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पांच बच्चियों के माता—पिता दंपत्ति ने लिखमीसर गांव में मंगलवार को अपने घर में मालाराम की कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि ओडिशा में मजदूरी करने वाले जेठाराम जाट (30) होली के त्योहार पर अपने घर आया था। उसे उसकी पांच वर्षीय बच्ची से पता चला कि मालाराम (35) उसकी गैर मौजूदगी में आये दिन घर आया करता था। थानाधिकारी गुलाब नबी खान ने गुरूवार को बताया कि पांच वर्षीय बच्ची ने अपने पिता जेठाराम को बताया कि मालाराम हर रोज उनके घर आता था और वहीं सो जाया करता था। संदेह होने पर उसने अपनी पत्नी सीता देवी (28) से इस बारे में पूछा। पत्नी ने बताया कि मालाराम उसके साथ जबर्दस्ती किया करता था उसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या करने की साजिश रची। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दंपत्ति ने मालाराम को अपने घर बुलाया और उस पर लाठियों और कुल्हाडी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह आरोपी जेठाराम ने पुलिस को सूचित किया कि उसके घर में एक युवक का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर आरोपी जेठाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर युवक की हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया। खान ने बताया कि उसके बाद दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को आज अदालत में पेश किया गया जहां मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Related Posts
बड़ी खबर : विश्नोई समाज के पवित्र तीर्थस्थल में फिर चोरी
बीकानेर। नोखा के मुकाम स्थित गुरु जम्भेश्वर भगवान में अज्ञात चोरों ने की वारदात, शातिर…
फांसी लगाकर युवक ने की इहलीला समाप्त
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने घर के कमरे…
जेल में बंद बीकानेर निवासी की मौत
हिसार। जिले के खाजूवाला कस्बे में रहने वाले एक अधेड़ हिसार जेल में बंद है…
