बीकानेर। कांग्रेस में लोकप्रिय रही लोक सेविका प्रभाताई ओझा की याद को अछुन रखने के लिए उनके जन्मस्थल में उनके पुत्र गुसाँईसर बड़ा, श्रीडूंगरगढ़ में हॉस्पिटल का निर्माण करवाने का बीड़ा उठाया है। जिसका भूमि पूजन कल होने जा रहा है।
प्रभाताई ओझा के सुपुत्र एवं प्रभाताई ओझा स्मृति सेवा संस्था के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. बी.डी. कल्ला (ऊर्जा एवं संसाधन मंत्री-राजस्थान सरकार), डॉ. रघु षर्मा (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार), अध्यक्षता: मंगलाराम गोदारा (पूर्व विधायक), विषिश्ट अतिथि: गोविन्दराम मेघवाल (विधायक, खाजूवाला), डॉ. गुंजन सोनी स्ह्म्. क्कह्म्शद्घ. ॥द्गड्डस्र (क्रद्गह्यश्चद्बह्म्ड्डह्लशह्म्4 रूद्गस्रद्बष्द्बठ्ठद्ग स्क्करूष्ट), हस्तीमल सारस्वत (सुप्रसिद्ध अधिवक्ता – जोधपुर), सुषील ओझा (संस्थापक, विप्र फाउंडेषन), सत्यनारायण सारस्वा (सरपंच गुंसाईसर बड़ा) होगें।

प्रभाताई ओझा के सुपुत्र एवं प्रभाताई ओझा स्मृति सेवा संस्था नागपुर के अध्यक्ष रामकिशन मोतीलाल ओझा ने बताया कि ये हॉस्पिटल वह अपनी मातोश्री की स्मृति में बनाने जा रहे हैं। इसमें अत्याधुनिक सुविधायें मरीजों को उपलब्ध करवाई जावेगी। 14 अगस्त, 2021 को प्रात: 11 बजे गुंसाईसर बड़ा, श्रीडूंगरगढ़ में इसका भूमि पूजन होगा।