बीकानेर से बरसिंहसर की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क हादसे में पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। पिता-पुत्री दोनों बाइक पर सवार थे और एक कार ने टक्कर मार दी थी। पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटी ने पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में दम तोड़ दिया।

गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि गंगाशहर के चौधरी कॉलोनी में रहने वाले बानाराम गोदारा अपनी बेटी कविता के साथ नोखा रोड पर जा रहे थे। उदयरामसर से आगे धारणियां पेट्रोल पंप के पास एक कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। गिरने के साथ ही रामस्वरूप के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटी कविता गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीर उसे उठाकर सीधे पीबीएम अस्पताल ले गए। जहां इलाज शुरू होने से पहले ही कविता ने भी दम तोड़ दिया। दोनों का शव मोर्चरी में रखा गया है। जहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा।

खतरनाक है ये रोड

दरअसल, उदयरामसर से जैन स्कूल तक का सड़क मार्ग काफी खतरनाक है। यहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। दरअसल, नागौर-नोखा की ओर से आने वाले वाहन इसी मार्ग से शहर के अंदर प्रवेश करते हैं। इन वाहनों की स्पीड हाइवे की तरह शहरी सड़क पर भी कम नहीं होती। वहीं इस हाइवे पर गंगाशहर से विभिन्न मार्ग सड़क से जुड़ते हैं