बीकानेर के गंगाशहर में स्थित सीवरेट ट्रीटमेंट प्लांट में गुरुवार दोपहर एक डायजेस्टर फटने से दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, डायजेस्टर में गैस एकत्र होती है, जो क्षमता से ज्यादा एकत्र हो गई। डायजेस्टर फटने के साथ ही वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों काफी समय से यहां काम कर रहे थे।

सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि दोपहर में यहां पर दो मजदूर काम कर रहे थे। अचानक एसटीपी प्लांट पर धमाका हुआ। वहां काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। तब दो मजदूर वहां तडफ रहे थे। कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस टंकीनुमा डायजेस्टर में गैस एकत्र होती है। एक क्षमता तक ही गैस एकत्र होती है लेकिन उससे कहीं ज्यादा गैस एकत्र होगई, जिसके चलते विस्फोट हो गया। यहां दो मजदूर काम कर रहे थे। दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के साथ गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे। बाद में सीओ सदर भी पहुंचे। शव सीधे पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी रूम में भेजे गए। दोनों की शिनाख्त की जा रही है।

लापरवाही के कारण हादसा

माना जा रहा है कि डायजेस्टर में लापरवाही के चलते जरूरत से ज्यादा गैस आ गई। ऐसे में विस्फोट हुआ। पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस तकनीकी अधिकारियों से बातचीत करके घटनाक्रम के बारे में जानकारी ले रही है।