
बीकानेर। मंगलवार सुबह पवनपुरी रोड पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक जर्जर विद्युत पोल टूटकर वहां से गुजर रही कार पर गिर गया। कार में सवार ड्राइवर और एक स्कूली बच्चा बाल-बाल बच गए, लेकिन कार को भारी नुकसान हुआ।
घटना तब हुई जब ड्राइवर बजरंग सोनी स्कूली बच्चे आदित्य गुप्ता को स्कूल छोड़ने जा रहा था। अचानक पोल टूटकर कार पर गिरा, जिससे कार के शीशे टूट गए और एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ड्राइवर और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, ड्राइवर बजरंग सोनी को हल्की चोट आई।
इस संबंध में आदित्य के दादा कुंज बिहारी गुप्ता ने व्यास कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में नगर निगम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया गया। उनका कहना है कि पोल पहले से ही नीचे से कट चुका था, लेकिन समय पर इसे ठीक नहीं किया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि शहर में ऐसे और कितने जर्जर विद्युत पोल हैं जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।